कोलारस - इन दिनों शादिओं का सीजन चल रहा है शादियों में कोरोना की रफ्तार कम होने के चलते पूर्व की तरह शादी विवाह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में जाने से पूर्व यह देख लें कि आपकी उम्र 25 वर्ष से ऊपर है और आपका बीपी हाई रहता है तो शादी विवाह में बारात से लेकर विवाह स्थल पर बजने वाले डीजे की आवाज से यदि आप विचलित हो रहे है तो यह तय मानकर चलिये की बीपी 150 से ऊपर होने पर तेज ध्वनी से बजने वाले डीजे की आवाज से आपको हार्ड अटैक भी आ सकता है।
ऐसे एक नहीं वल्कि अनेक उदाहरण है जो यह सावित करते है कि तेज ध्वनी से व्यक्ति का दिमाग विचलित होने के साथ साथ बीपी हाई होने पर हार्ड अटैक आ जाता है विश्व के कई देशों में डीजे तो बड़ी बात है बाहनों के हॉर्न तक बजाने पर रोक लगी हुई है एक शोध में यह तक बताया गया कि विदेशों में बनने वाले चार पहिया बाहन में हॉर्न भारत से निर्मित लगाये जाते है क्योंकि विदेशों में तेज ध्वनी के हॉर्न पर पूर्ण पावंदी है हमारे ही देश के जयपुर शहर में बाहनों के हॉर्न बजाने पर प्रदेश सरकार ने रोक लगा रखी है बीते वर्ष शिवपुरी शहर में डीजे की तेज आवाज से एक व्यक्ति की हार्ड अटैक से मौत हो चुकी है हम खबर के माध्यम से सभी लोगो को जागरूक करते हुये उनके स्वास्थ्य के बचाव हेतु सलाह देते है कि यदि आपके नजदीक में कोई विवाह समारोह है तो अपना बीपी चैक कराने के बाद ही डीजे के पास तक पहंुचे अन्यथा 100 फुट की दूरी बनाकर अपना जीवन सुरक्षित रखे और यदि आपके मकान के पास से कोई डीजे रात्रि 10 बजे के बाद गुजरता है और आप एवं परिवार विचलित होता है तो डायल 100, नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को तत्काल सूचना दे इससे आप स्वयं, परिवार एवं पड़ोस के लोगो को सुरक्षित रख पायेेंगें।
0 comments:
Post a Comment