शिवपुरी - श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एकाग्र प्राकट्य पर्व का आयोजन 10 अप्रैल को सायं 7 बजे से कंट्रोल रूम के पीछे स्थित पुलिस क्लब ग्राउण्ड शिवपुरी में किया जाएगा। समारोह में विभाग द्वारा विशेष रूप से श्रीराम केंद्रित नृत्य नाटिका, गायन इत्यादि की सभाएं संयोजित की जाना है।
डिप्टी कलेक्टर एवं पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीरामकथा नृत्य-नाटिका के लिए नईदिल्ली से सुश्री मालती श्याम एवं उनके साथी गण तथा श्रीराम केन्द्रित भक्ति गायन के लिए मुम्बई से चरणजीत सिंह सौंधी एवं उनके साथीगण अपनी आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक आंतरिक कार्य सौंपा गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी को कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा दोनों द्वार ड्यूटी लगाना, समस्त विभाग को उपरोक्त कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाना, यातायात प्रभारी को पार्किंग एवं लोगों के आने-जाने हेतु आवश्यक ट्रैफिक व्यवस्था करना। एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री अथवा सहायक यंत्री को कार्यक्रम में बिजली व्यवस्था करना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम में आ रहे कलाकारों के रुकने भोजन व आवागमन व्यवस्था हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था करना, कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्य स्थल पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था करना, फायर विग्रेड की व्यवस्था करना, टेंट, बैठक, विद्युत व्यवस्था करने का कार्य सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment