25 अप्रैल तक आंगनबाड़ी नियुक्तियों को लेकर की जा सकेगी आपत्ति दर्ज

एक दर्जन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिकाओं की अनंतिम सूची हुई जारी

शाकिर खान कोलारस - विगत दिवस कोलारस अनुविभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनंतिम सूची खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी की गई जिसकी सूची अनुविभाग अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवम महिला बाल विकास कोलारस में चस्पा कर दी गई है 12 अप्रैल को अनन्तिम सूची जारी होने के बाद आगामी 25 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।

अनंतिम सूची मैं चयनित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है-
1- सहायिका ग्राम झाड़ेल पर ममता धाकड़,
2- कार्यकर्ता ग्राम आरी पर एकता जाटव।
3- कार्यकर्ता ग्राम सरजापुर के लिए रामसखी जाटव।
4- कार्यकर्ता ग्राम संगेस्वर पर सोनम दांगी।
5- सहायिका ग्राम मोहरा पर ममता जाटव।
6- कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम गोन्धारी पर बर्षा धाकड़।
7- ग्राम बेहटा -1 के लिए सहायिका स्वाति लोधी।
8- मिनी आंगनवाड़ी हीरापुर पर राबिषा बाई ।
9- कार्यकर्ता पंडोरा सड़क पर माया जाटव।
10- ग्राम बेरखेड़ी सहायिका के लिए राजनंदनी आदिवासी।
11- सेसई सड़क कार्यकर्ता केंद्र 1 पर रेणु श्रीवास्तव एवम केंद्र 3 पर श्रीमती दुर्गेश जाटव का चयन किया गया है।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म