निवोदा गांव में तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ, भविष्य में जल संकट से बचने के लिए जल संरक्षण जरूरी है- विधायक रघुवंशी

कोलारस - कोलारस विधायक रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निवौदा में जनपद जल सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। 

जल अभिषेक अभियान अंतर्गत आयोजित जनपद जल सम्मेलन कार्यक्रम शुक्रवार को कोलारस जनपद के ग्राम निवौदा में आयोजित किया गया निवौदा तालाब जीर्णाेद्धार के भूमि पूजन कार्यक्रम कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, शिवपुरी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, कोलारस एसडीएम, कोलारस जनपद सीईओ सहित अनेक कर्मचारी एवं ग्रामीण आयोजित जनपद जल सम्मेलन कार्यक्रम के शुभारम्भ में आयोजित कलश यात्रा में उपस्थित रहे इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित कोलारस विधायक रघुवंशी ने कहां कि क्षेत्रवासियों से भी आग्रह है कि जिन ग्रामों में छोटे बड़े तालाबों के बनने लायक जगह हो या पूर्व के टूटे हुए तालाब हो उनकी जानकारी जनप्रतिनिधियों या प्रशासन को दे जिससें टुटे हुये तालाबों का कार्य समय से पूर्ण किया जा सकें वारिस से पूर्व कोलारस विधानसभा क्षेत्र के जिन टुटे हुये तालाबों को समय रहते सही किया जा सकें। 

अभी जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत तालाबों का जीर्णाेद्धार का काम शुरू किया गया है। कोलारस की ग्राम पंचायत निवोदा में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चीमा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि वृक्षारोपण और जल संरक्षण में शुरू से ही मेरी रुचि रही है। यदि हम देखें तो कुछ वर्षों पूर्व पानी की इतनी समस्या नहीं थी लेकिन अब धीरे-धीरे जल स्तर नीचे जा रहा है। तालाब सूख रहे हैं। आगे भविष्य में हमें गंभीर परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए जल संरक्षण और भू-जल संवर्धन बहुत जरूरी है। इसके लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तालाबों का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। सभी नागरिक जागरूक रहें और जहां कहीं तालाब निर्मित किए जा सकते हैं उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सिंध नदी और कूनो नदी पर बनने वाले डैम के संबंध में जानकारी दी कि शिवपुरी में जल की समस्या को दूर करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी ग्रामीणों से कहा कि यदि हमें भविष्य में जल संकट का सामना करने से बचना है तो अभी से जल संरक्षण की दिशा में काम करना होगा।

बालिकाओं और महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

शुभारंभ कार्यक्रम में कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बालिकाओं और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। अधिकारियों ने भी श्रमदान किया और तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया।

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का अभियान जारी है। शिवपुरी जिले में भी लगभग 800 गांव को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गांव गांव जाकर जल जीवन मिशन के बारे में और इसके संचालन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देगा।

बदरवास में पुलिस एवं प्रशासन के सम्मान समारोह 

बदरवास में सिंघल परिबार (मझोला बाले) से हुई 45 लाख की लूट को 24 घंटे के अंदर ट्रेस करने पर उनके द्वारा बदरवास में आयोजित पुलिस व प्रशासन के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं पूर्व विधायक महेन्द्र यादव हुये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म