बदरवास में बारूद में ब्लास्ट के चलते एक की मौत, एक दर्ज के करीब घायल

हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास में हुआ बड़ा बिलास्ट जिसमें करीब 8-9 लोग घायल बताये जा रहे है तथा एक की मौत हो चुकी है उक्त घटना करीब 12 बजे की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार बदरवास भारतीय स्टेट बैंक के पीछे निवासरत मंसूरी परिवार के यहा फड़ाके बनने की बारूद से हुआ बड़ा ब्लास्ट बाते दे कि हादसा इताना बड़ा था कि ब्लास्ट से आस पास के करीब आधा दर्जन घरों में दरार आ गई जबकि एक ही परिवार के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल तथा एक बच्‍ची की मौत हो गई है घायलों को तत्काल जिला स्वास्थ्य केन्द्र रैफर कर दिया गया जहा उनका उपचार जारी है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म