कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र में एलएनटी कंपनी के 130 पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र में एलएनटी कम्पनी के 130 पाइप चोरी होने का मामला सामने आया जिस पर पुलिस ने एलएनटी कम्पनी के ठेकेदार सहित चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने गुना जिले से चोरी गऐ एलएनटी कम्पनी के पाइप भी बरामद कर लिए हैं साथ बताया गया है कि एलएनटी कम्पनी के अकाउंटेंट अनंत कृष्णन (39) पुत्र सेहसादी निवासी वियनपुरम पालकाड केरला ने 130 पाइप की चोरी होने की जानकारी बदरवास पुलिस थाने में दी थी जिसके बाद बदरवास पुलिस ने उक्त अकाउंटेंट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की गई जिसके बाद चोरी गई पाइपों की जानकारी मिली और पुलिस द्वारा चोरी गये 130 पाइपों को बरामद किया गया बता दे कि बदरवास क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम करा रहे ठेकेदार राजाराम पुत्र अमान सिंह देवासी निवासी जोधपुर और चालक राजेश पुत्र जयनारायण विश्नोई 130 पाइप चोरी द्वारा ही कम्पनी के पाइप चोरी किये गये थे जब पुलिस द्वारा जांच की गई तो चोरी किये गये पाइपों की जानकारी मिली और पुलिस ने गुना के फतेहगढ़ से चोरी के पाइप सहित उक्त दोनों आरोपियों को धरदबोच लिया है जिसमें चोरी गये पाइपों की कीमत लगभग पांच लाख रु. बताई गई है।