कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना पुलिस द्वारा एक 5 बच्चों की मां की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की थी।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के तेंदुआ थाना पुलिस द्वारा बिगत कुछ समय पूर्व एक 5 बच्चों की मां की गुमशुदा होने की उसके पति सुघर सिंह धाकड के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया जिस पर से पुलिस द्वारा जांच पडताल प्रारम्भ कर दी जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदा पांच बच्चों की मां को शिवपुरी रेलवे स्टेशन से बरामद किया जोकि अपने प्रेम के संग पाई गई उक्त महिला ने अपने पति के संग जाने से साफ इनकार कर दिया बता दे कि पति सुघर सिंह धाकड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तेंदुआ थाने ने गुमशुदगी दर्ज की थी कि 30 मार्च को पत्नी ़ लापता हो गई है और वह कहीं मिल नहीं रही है जिस पर पुलिस द्वारा उक्त महिला को थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन से उक्त महिला जिसकी उम्र करीब 40 साल को उसके प्रेमी युवक संजीव धाकड़ उम्र 28 साल के संग बरामद किया उक्त महिला ने तेंदुआ थाने आने के बाद अपने पति संग जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने माता-पिता के संग भेज दिया उक्त महिला पांच बच्चों और प्रेमी युवक के दो बच्चे बताए जा रहे हैं।