-बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए स्प्ष्ट निर्देश
-कई बाहरी निजी भंडार,संस्थाओं और समितियों ने कर रखा है पीडीएस पर कब्जा
कोलारस- हर बार की तरह एक बार फिर जनहित और शासन हित की बात को बेबाक तरीके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी ने उठाने में अहम भूमिका अदा की है आज शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को हरवीर रघुवंशी ने उचित मूल्य की दुकानों की उचित व्यवस्था करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में स्प्ष्ट उल्लेख किया गया है कि किस तरह बाहरी माफिया अपने लाभ के लिए पीडीएस को खोखला कर रहे हैं।
निरीक्षण किया जाए तो अधिकतर उचित मूल्य की दुकानें निजी संस्थानों, भंडार और समितियों पर है जो पूरा कमीशन डकार जाते हैं और बाहरी दादा किस्म के बिक्रेता दुकानों पर नियुक्त किये हैं जो गरीबों का शोषण करते हैं यदि स्थानीय स्व सहायता समूहों और सहकारी समितियों को पीडीएस की दुकानें आवंटित की जाती है तो खाद्यान्न सही से वितरित होगा और स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिल सकेगा।
इनका कहना है -
जिला कलेक्टर की बैठक में इस मामले को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया है और स्थानीय संस्थाओं को दुकाने प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं - हरवीर रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा
0 comments:
Post a Comment