नेपाल के प्रधानमंत्री के बाद अब मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ वाराणसी दौरे पर आने वाले हैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री करीब तीन साल बाद दो दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को वाराणसी आएंगे उनके आगमन की जानकारी के बाद प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गईं हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया था मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं उनके पूर्वजों के बलिया जिले के रसड़ा में रहने के प्रमाण मिले हैं इस बाबत 2018 में मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन ने बलिया का दौरा भी किया था बीते तीन अप्रैल को ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने सपरिवार काशी भ्रमण किया था ऐसे में अप्रैल महीने में यह दूसरा अवसर होगा जब बनारस फिर किसी राष्ट्र के प्रमुख की मेजबानी करेगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment