कोलारस - कोलारस में श्रीराम जन्मोत्सव के पूर्व अष्टमी शनिवार को विधानसभा मुख्यालय कोलारस में दो धार्मिक आयोजन रखे गये है जिसमें पहला आयोजन काली माता मंदिर भक्तगणों की ओर से चुनरी यात्रा का आयोजन रखा गया है जबकि दूसरा आयोजन शनिवार को ही दोपहर उपरांत विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कोलारस की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है।
चुनरी यात्रा
कोलारस में श्रीराम जन्मोत्सव से पूर्व काली माता मंदिर कोलारस के समस्त भक्तगणों के द्वारा शनिवार 09 अप्रैल की सुबह करीब 08 बजे चुनरी यात्रा का आयोजन रखा गया है जोकि रामलीला मैदान कोलारस से प्रारम्भ होकर काली माता मंदिर कोलारस पहंुचेगी काली माता मंदिर भक्तगणों के द्वारा कोलारस नगर के भक्त महिला-पुरूष, कन्या-युवा साथी सभी से चुनरी यात्रा में शनिवार की सुबह शामिल होने की अपील की गई है।
भव्य शोभा यात्रा
कोलारस में शनिवार की दोपहर 02 बजे के उपरांत विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कोलारस की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव के क्रम में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है शनिवार की दोपहर 02 बजे के उपरांत रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर मानीपुरा, जगतपुर चौराहा होते हुये बस स्टेंड, एप्रोच रोड़, सदर बाजार से पुनः देर शाम रामलीला मैदान में श्रीराम जन्मोत्सव से पूर्व भगवान श्रीराम जी के जन्म के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कोलारस द्वारा रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment