शिवपुरी - जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र कुमार सुन्दरिया ने परियोजना अधिकारी शिवपुरी(ग्रामीण) एवं पोहरी के द्वारा गतदिवस की गई सेक्टर विलोकलां के आंगनवाड़ी केन्द्र बांसखेड़ी की प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान बालक अरविंद आदिवासी एवं बालिका साधना आदिवासी के नियमित वजन नहीं कराये जाने सहित पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने पर सेक्टर विलोकलां की पर्यवेक्षक को निलंबित तथा आंगनवाड़ी केन्द्र बांसखेड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने की कार्यवाही की है।
जारी आदेश के तहत गतदिवस परियोजना अधिकारी शिवपुरी(ग्रामीण) एवं पोहरी के द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर आंगनवाड़ी केन्द्र बांसखेड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम अंतर्गत कोई रूचि नहीं ली गई तथा बालक अरविंद आदिवासी एवं बालिका साधना संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम अंतर्गत कोई रूचि नहीं ली गई तथा बालक अरविंद आदिवासी एवं बालिका साधना आदिवासी पिता सोनू आदिवासी के नियमित वजन नहीं कराए जाने, गृहभेंट नहीं की जाने एवं आई-मेम डैशबोर्ड के सेम बच्चों की सूची में दर्ज नहीं कराया जाना पाया गया तथा पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाने के कारण सेक्टर विलोकलां की पर्यवेक्षक श्रीमती फरीदा बानो को निलंबित तथा आंगनवाड़ी केन्द्र बांसखेड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सपना धाकड़ को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
0 comments:
Post a Comment