कोलारस - कोलारस विधुत विभाग के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के द्वारा मुख्यमंत्री विधुत बिलों में राहत योजना 2022 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्यातिथि कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी रहे विधायक रघुवंशी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विधुत बिलों में राहत योजना 2022 के अंतर्गत गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में बिल माफी प्रमाण पत्र लाभांवित हितग्राहियों को वितरण किये।
बता दे कि प्रदेश भर में इस योजना अंतर्गत कोरोना काल में 88 लाख उपभोक्ताओं के बिलों की राहत राशि 6,400 करोड़ भापजा सरकार द्वारा प्रदान की गई थी इसी योजना से कोलारस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 46,844 उपभोक्ताओं को 38.83 करोड़ की राहत राशि प्रदान की गई थी शनिवार को विधुत बिल राहत योजना 2022 के बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष विपिन खेमरिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मंगल, डॉ. राजेश भार्गव, मंडल महामंत्री सुभाष खटीक, मंडल उपाध्यक्ष भानु जाट, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिकरवार, पार्षद राजकुमार भार्गव, आशीष पाठक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता तथा मीडिया जगत के लोग, लाभान्वित उपभोक्ता व विघुत मंडल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 comments:
Post a Comment