कोलारस में मंगलवार को नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये चुनरी यात्रा पहुंची शीतला माता मंदिर, डीजे वालों ने एक से बड़कर एक किया प्रदर्शन

कोलारस - कोलारस में नवरात्रि के चौथे दिन चुनरी यात्रा निकालने की परमपरा बीते कई वर्षो से चली आ रही है कोरोना काल में चुनरी यात्रा का आयोजन नहीं हो सका इस बार कोलारस में भव्य मेले के साथ-साथ विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन कमेटी द्वारा किया गया जिसमें 151 मीटर की चुनरी यात्रा में नगर की कन्याओं, महिलाओं ने चुनरी यात्रा में भाग लिया काफी समय बाद कोलारस में चुनरी यात्रा को यादगार बनाने के लिये करीब आधा दर्जन डीजे, दो दर्जन के करीब डोल के अलावा तीन झांकियों के साथ मां दुर्गा जी की आकर्षक झांकियां चुनरी यात्रा में शामिल रही चुनरी यात्रा में ध्वज पताका भाजपा पार्षद राजकुमार भार्गव द्वारा संभाली साथ में कोलारस नगर के सैंकड़ों भक्त, युवा चुनरी यात्रा में शामिल हुये तथा डीजे की धुन पर युवा भक्तगण थिरकते हुये देखे गये चुनरी यात्रा के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका अखलेश भार्गव, विवेक चंदेल, रितिक शाक्य, बजरंगी, दीपक, सौरभ, विक्की, छोटू शर्मा, नीरज, रोहित, आशीष, दाऊ कुशवाह के द्वारा चुनरी यात्रा का सफल आयोजन में विशेष भूमिका रही इनके अलावा चुनरी यात्रा में शामिल नगर के प्रमुख लोगो में विपिन खैमरिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गोलू गुढ़ा वाले, गोलू व्यास, बलवीर निवौरिया, वीरसिंह सगर, अध्यक्ष पाल समाज के अलावा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक चुनरी यात्रा के दौरान शामिल हुये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म