श्वेता गुप्ता सीएसपी गुना, सुजीत सिंह एसडीओपी चंदेरी, विजय कुमार यादव कोलारस एसडीओपी बनने पर बधाई

कोलारस - सोमवार की देर शाम गृह विभाग द्वारा 167 उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी रैंक के अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई जिसमें कोलारस एसडीओपी का पद बीते कई माह से रिक्त पड़ा हुआ था जहां गृह विभाग द्वारा विजय कुमार यादव को कोलारस एसडीओपी बनाया गया है यादव कोलारस से पूर्व सहायक सेनानी हॉक फोर्स में कार्यरत थे जहां से भार मुक्त होकर जल्द कोलारस एसडीओपी के रूप में पदभार संभालेंगे इसी क्रम में श्वेता गुप्ता एसडीओपी मुंगावली को गुना सीएसपी बनाया गया है श्वेता गुप्ता मूल रूप से कोलारस निवासी है गुप्ता को गुना सीएसपी बनने पर परिवार, समाज, कोलारस तीनों का नाम गुप्ता ने ऊचा किया है इसी क्रम में कोलारस में पूर्व एसडीओपी रहे सुजीत सिंह भदौरिया जोकि वर्तमान में भोपाल पदस्थ थे जिन्हें फेरबदल में गृह विभाग द्वारा चंदेरी का एसडीओपी बनाया गया है कोलारस क्षेत्र से जुड़े हुये तीनों राज प्रशासनिक सेवा के डीएसपी रेंक अधिकारियों को सीएसपी एवं एसडीओपी बनने पर मीडिया जगत की ओर से हार्दिक बधाई, बधाई देने वालोें में हरीश भार्गव प्रधान संपादक, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, ध्रुव यादव, रोहित वैष्णव, केदार गोलिया, राजेन्द्र धाकड़, दिनेश गुप्ता सहित मीड़िया क्षेत्र के साथियों ने तीनों प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस विभाग द्वारा महत्व पूर्ण जिम्मेदारी देने पर बधाई दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म