बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुराल से चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुई ज्वेलरी और कैश भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के कालकाजी से उस ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. जहां चोरी की गई हीरे और सोने के जेवरात को बेचा गया था.
डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और कैश बरामद
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद अहूजा के घर से हुई चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और कैश बरामद किया है. पुलिस के गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के नाम अपर्णा, उसका पति नरेश कुमार सागर और वर्मा ज्वेलर का मालिक देव वर्मा हैअपर्णा पेशे में नर्स थी.और पीछे डेढ़ साल से सोनम कपूर के ससुराल में काम करती थी. अपर्णा का पति नरेश एकाउंटेंट का काम करता था. पुलिस के मुताबिक अपर्णा 2012 में नर्स का काम शुरू किया था अपनी साथी नर्स के चलते पीड़ित के संपर्क में आई. फिर कोरोना महामारी के टाइम पर सोनम कपूर के ससुराल में काम में लग गई. कोविड का फायदा लेकर रात में ड्यूटी करने लगी रात में आने पर उसने देखा कि घर के अंदर काफी ज्वेलरी रखी थी अपर्णा के मन में लालच आया और धीरे-धीरे हीरे और सोने के जेवर पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. 22 मार्च 2021 से अब तक यानी 10 से 12 महीने तक वह रोजाना कुछ न कुछ चुराकर लाती थी. अपर्णा का पति नरेश एमबीए कर चुका था और एकाउंट का काम करता था जब उसे पता लगा कि उसकी पत्नी इस काम को अंजाम दे रही है, तो उसने भी इस वारदात में उसका पूरा साथ दिया. चोरी की गई ज्वेलरी को धीरे-धीरे को दिल्ली के कालका जी इलाके में वर्मा ज्वेलर्स यहां बेचने लगा. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी भी बरामद की है.
0 comments:
Post a Comment