शिवपुरी - गौशाला पहुंचकर बी.के. शबनम बहन एवं बी.के. भाई/बहनो ने रोटी एवं चारा पानी खिला-पिला की गौवंश की सेवा की साथ ही सभी ने संकल्प किया की इस आधुनिक और परिवर्तन के दौर में हमें गाय माता सेवा के लिये विशेष समय निकालकर गौवंश की सेवा के लिये तत्पर रहेंगे ।
इस सेवा में हुये शामिल
शिक्षक जोशी, छबिराम गोस्वामी, रामकुमार डॉक्टर भानू दिनेश, महेंद्र आदि शामिल हुये तथा माताये एवं बहन - मुन्नी माताजी नीता माताजी नम्रता बहन आदि शामिल हुये स्थानीय मुख्य शाखा- सिद्धश्वर टेकरी शिवपुरी जिसमें संचालन सिद्धश्वर टेकरी ब्रह्माकुमारी आश्रम संचालिका बी के शबनम बहन।
Tags
शिवपुरी
