-लुकवासा मंडी में फसल तुलाई न होने से किसानों ने किया हाईवे जाम
कोलारस- कोरोना काल के लंबे समय बाद किसानों ने मंडी को देखा है वही इस बार सरसों,चना,गेहूँ की बंपर फसल होने के कारण मंडियां माल से भरी हुई है । देर रात तक मंडियों में फसल तुलाई हो रही है । चुकि इस समय मंडी समिति विगत कुछ बर्षों से भंग है और प्रदेश सरकार चुनाव भी नही करा सकी है। भारसाधक अधिकारी के रूप में एसडीएम पर जबाबदेही हैं । चुकि कोलारस,बदरबास, लुकवासा सभी मंडियों के लिए कोलारस एसडीएम बृज विहारी श्रीवास्तव अकेले भारसाधक अधिकारी है इस कारण किसान,व्यापारियों और हम्ममालों के विवादित मामलों को समय समय पर हल करने में एसडीएम की बड़ी भूमिका रहने वाली है।
ज्ञात हो कि लुकवासा हम्ममालों ने विगत 18 तारीख को अपनी मजदूरी बढ़ाने के लिए प्रशासन को एक आवेदन दिया था किंतु उस पर कोई गौर नही किया गया जिसके चलते विगत दिवस उन्होंने मंडी लुकवासा में कोई काम नही किया ,व्यापारी भी मूक बने रहे और दूर दराज से माल लाने वाले किसान भारी गर्मी में फसल तुलाने परेशान होते रहे किन्तु उनकी कोई सुनवाई नही हुए। अंत मे परेशान होकर सभी किसानों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। शादियों का समय होने से सभी को पैसों की आवश्यकता है जिसके चलते किसान अपनी फसल मण्डी में ला रहा है किंतु प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैये और मण्डी प्रबंधन की लापरवाही से ऐसे हालत निर्मित हो रहे हैं कि किसान को सड़कों पर आना पड़ रहा है। हम्ममालों और व्यापारियों की तनातनी में किसानों के शोषण को किसान संगठन किसी भी कीमत पर बार्दस्त नही करेंगे।
0 comments:
Post a Comment