कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी कस्बे में रविवार की दोपहर के समय एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी नीरज पुत्र जयपाल लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी अकाझिरी अपने घर से करीब 11 बजे खाना खाकर गांव में निकल गया था इसके बाद सूचना मिली की कालिया घाट नदी के किनारे जामुन के पेड़ से नीरज ने फांसी लगाकर जान दे दी सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौका मुआयना, नापतोल कर मौके पर ही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस ने डेड बॉडी को उतारकर पीएम के लिए बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया जानकारी के मुताबिक नीरज अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री जो कि अभी 8 दिन पहले एक बालक ने जन्म लिया है जोकि अपने अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया पूरे गांव में इस घटना को सुनकर लोग सन्न रह गए ग्राम में सन्नाता छा गया पुलिस को मौके पर मोबाइल और पेंट में एक शराब का क्वार्टर भी मिला पुलिस ने जब्ती में ले लिया थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि यह आत्म हत्या है या पीएम रिपोर्ट के आने के बाद में क्लियर हो पाएगा।
0 comments:
Post a Comment