कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि शिवपुरी - गुना - श्योपुर जिले के कृषकों को बड़ी खुशखबरी, 3 बर्ष की मेहनत के बाद कूनो डैम सीरीज के 6 डेमों की डीपीआर बनकर प्रदेश में प्रस्तुत हो गई है डैमों से लाभान्वित क्षेत्र निम्नानुसार रहेगा।
कोलारस - १) सोनपुरा डैम से लाभान्वित ग्राम- 87
२) कटीला एवं पवा डैम से लाभान्वित ग्राम- 107
पोहरी- कटीला डैम से लाभान्वित ग्राम-150
शिवपुरी - कटीला डैम से लाभान्वित ग्राम- 87
बमौरी (गुना)- धानबाड़ी डैम से लाभान्वित ग्राम- 65
विजयपुर(श्योपुर)- श्यामपुर डैम से लाभान्वित ग्राम-100
कूनो डैम से लाभान्वित कुल ग्राम- 596
लगभग 6200 करोड़ रु की लागत से बनने वाले इन 6 डेमो की सीरिज से लगभग 2 लाख हेक्टेयर (10 लाख बीघा) भूमि सिंचित होने का अनुमान है इसी बर्ष 2022 में ही यह सारे डेमो की स्वीकृति हो जाएगी और अगर मंजूरी में देरी होते दिखेगी तो आप और हम अपने मुख्यमंत्री एवं शीर्ष नेतृत्व कर रहे जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर हर हाल में इन डेमो की स्वीकृति कराएंगे।
कोलारस विधायक रघुवंशी ने मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया और कहा जिनके सहयोग से यह डैम सीरीज की डीपीआर ( लागत 1.25 करोड़) बनकर जल संसाधन विभाग तक पहुंची।
0 comments:
Post a Comment