चोरी का मशरूका बरामद किया
मायापुर - पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल साहव के व्दारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्ग दर्शन में थाना क्षेत्र में दिनांक 23.05.22 को हुई चोरी की घटना जिसमे फरियादी ऋषभ लोधी निवासी ग्राम महरौली ने अपनी कुंआ से पानी की मोटर एवं पास में ही धर्मसिंह के ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से चोरी का प्रकरण कायम कर विवेचना के दौरान थाना मायापुर पुलिस व्दारा 24 घण्टे के अन्दर आरोपी राघवेन्द्र पुत्र जिहान सिंह लोधी निवासी महरौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रकरण का मशरूका ट्रैक्टर की बैटरी कीमती 6000 रुपये की जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया है आरोपी का एक साथी अभी वक्त घटना से फरार है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर उससे चोरी गई मोटर बरामद की जावेगी । उक्त चोर को गिरफ्तार करने व चोरी का माल बरामद करने में थाना प्रभारी मायापुर हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम प्र.आर.दीपक श्रीवास्तव, आर.सर्वेश शर्मा, गणेश माझी, योगेन्द्र सिंह, अरुण राठौर, सहदेव तोमर की सराहनीय भूमिका रही है ।