रविवार को विधायक रघुवंशी ने बदरवास मैं 3.5 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

रामजीलाल बाबा बदरवास - कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बदरवास के खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित मांग मिनी स्टेडियम का रविवार को किया भूमि पूजन इसी के साथ ही मांगलिक भवन व ग्राम गिंदौरा एवं ग्राम रिजोदा मैं सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया गया।

कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम बदरवास के खिलाड़ियों को मिनी स्टेडियम की सौगात पर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को शॉल श्रीफल भंेट कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया विदित हो की करीब साढ़े चार साल पहले कोलारस विधानसभा के उपचुनाव के समय बदरवास के दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदरवास की जनता ने खेल ग्राउंड की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने 30 लाख की लागत के मिनी स्टेडियम की घोषणा की थी लेकिन उस घोषणा पर अमल नहीं हो पाया था लेकिन बदरवास के खिलाड़ियों द्वारा एक साल पूर्व कोलारस विधायक से खेल मैदान की मांग की और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की जानकारी भी दी जिस पर विधायक ने जल्द ही मिनी स्टेडियम बनवाने की बात कही थी और आज 2.23 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर बोलते हुए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा की बदरवास के विकाश मैं कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी आज हम खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर रहे है उन्होंने निर्माण एजेंसी और नगर परिषद सीएमओ से कहा के करीब 6 माह मै ग्राउंड बनकर तैयार हो जाए जिससे खिलाड़ी यहां खेलने के लिए आ सकें इसके अलावा विधायक ने विधानसभा मैं चल रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी जनता को दी और कहा की विकास की जो भी योजनाएं है मैं उनको सबसे पहले बदरवास मैं लेकर आता हु उन्होंने शिकायतेंआने पर मंच से कंट्रोल संचालकों से कहा की गरीबों के राशन को गरीबों को वितरित करो मेरे पास अगर किसी की शिकायत आई तो मैं उस पर  लापरवाह सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज करा कर रहूंगा  इसके अलावा करीब 1.10 करोड़ की लागत के मांगलिक भवन का भी भूमिपूजन भी विधायक ने किया कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद सीएमओ सौरभ गौड ने किया सीएमओ ने जानकारी मैं बताया की 2.23 करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम स्वीकृत हुआ है वह सुमेला हल्के के भूमि सर्वे नंबर 27 मैं बन रहा है यह भूमि नगर परिषद के लिए हस्तांतरित हो गई है और मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 1.50 करोड़ की राशि नगर परिषद के खाते मैं आ भी गई है अंत मैं कार्यक्रम का आभार मीडिया प्रभारी विजय शर्मा ने किया।

विधायक ने विश्राम गृह मैं जानता की समस्याएं सुनी एवं निराकरण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश 

भूमि  पूजन के इस अवसर पर -  तहसीलदार प्रदीप भार्गव, सीएमओ सौरभ गौड, पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्नू सोनी, विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल यादव, सुमित यादव, राजू ग्वाल, रामकुमार चतुर्वेदी, आनंद दुवे, गोविंद अवस्थी, मनीष बैरागी, संजीव जाट,विजय शर्मा,कपिल परिहार,नरेंद्र जाट, रंजीत दुवे, राजू यादव, सतेंद्र रघुवंशी, गोपाल सुमन, संजय ग्वाल, गोपाल सत्यार्थी, राजीव यादव, विशाल सोनी, अंशुल यादव, नवनीत जैन सहित सर एकेडमी के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म