कोलारस - कोलारस इण्डेन गैस एजेंसी पर एरिया मंडल ग्वालियर मैनेजर द्वारा ग्रामीणों को गैसे दुर्घटना से बचाव के उपयोगों के बारे में दी विस्तृत जानकारी आईओसीएल के सेल्स ऑफिसर आनंद अवस्थी और ग्वालियर एरिया ऑफिस से हितेश साहू द्वारा बीते रोज कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघराई में एलपीजी पंचायत के द्वारा ग्राहकों को सुरक्षित एलपीजी के उपयोगों के बारे में जानकारी दी उक्त कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा सहित अनेक ग्रामीण, महिलाएं उपस्थित रहीं इस आयोजन में गैस से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव एवं गैस बचत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी उक्त कार्यक्रम में कोलारस इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक रोहित गर्ग सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
कोलारस
