कोलारस - कोलारस विधुत मण्डल के द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि रविवार को कोलारस, बदरवास के 33/11 उप केन्द्रों को जोड़कर कोलारस शहर, बदरवास एवं लुकवासा, श्रीपुर, केलधार, अटलपुर फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्रों में रविवार की सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक विधुत कटौती रहेंगी आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि विशेष कारणों के चलते विधुत कटौती के समय एवं दिन में भी बदलाव एन बक्त में किया जा सकता है विधुत मण्डल द्वारा मानसून से पूर्व रख रखाव के नाम पर रविवार को 06 घण्टे की विधुत कटौती की गई है शनिवार को लुकवासा 33/11 उप केन्द्र के कई गांवों में विधुत कटौती की गई थी उनमें लुकवासा को रविवार की विधुत कटौती में भी शामिल किया गया है।
Tags
कोलारस
