लोकायुक्त की टीम ने रोजगार सहायक को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथा किया गिरफ्तार

शिवपुरी - जिले का एक रोजगार सहायक एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है वह करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने ही घूस ले रहा था उसने ये रकम कमीशन के रूप में मांगी थी लोकायुक्त ग्वालियर ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस (Gwalior lokayukta action) से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम सिरला निवासी असीम खान पिता हनीफ खान ने एसपी लोकायुक्त ग्वालियर से शिकायत की थी कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सिरला नरेंद्र सोलंकी ग्राम सिलरा में गौशाला एवं रपटा निर्माण के 30 लाख रुपये के भुगतान एवं मजदूरी के मस्टर अपलोड करने के एवज में 7 प्रतिशत कमीशन की राशि 2 लाख 17 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलते ही लोकायुक्त एक्शन में आई और पहली किश्त 01 लाख रुपये देने के लिए रोजगार सहायक को शिकायकत कर्ता के माध्यम से राजी किया आज बुधवार को फरियादी असीम खान ने जनपद पंचायक करेरा के पास सड़क पर शिवहरे चाट भंडार पर रोजगार सहायक नरेंद्र सोलंकी को फरियादी ने 01 लाख रुपये देने के लिए बुलाया।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकायुक्त को शिकायत मिली थी जनपद पंचायत नरवर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत सिलरा का रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह सोलंकी बिल पेमेंट कराने के ऐवज में सात प्रतिशत कमीशन मांग रहा था शिकायत कर्ता ग्राम सिलरा सरपंच के भाई वसीम खान ने बताया कि लगातार कमीशन की डिमांड से परेशान होकर मैंने लोकायुक्त ग्वालियर से संपर्क किया था उनके बताए तरीके से रिकॉर्डिंग की, फिर टीम ने ट्रैप किया शिकायत कर्ता ने बताया कि पंचायत के कामों में कमीशन के रूप में 2 लाख 17 हजार रुपये मांगे जा रहे थे दो लाख में सौदा तय हुआ पहली किस्त के एक लाख देने के दौरान रोजगार सहायक गिरफ्तार किया गया है।

जैसे ही असीम ने रोजगार सहायक नरेंद्र सोलंकी को 01 लाख रुपये दिए वहां आसपास पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया जब उसके हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथों से नोटों पर लगा गुलाबी रंग सामने आ गया लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर लोकायुक्त टीम की ओर से बताया गया कि शिकायत की पुष्टि के बाद रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई थी। शिकायतकर्ता को एक लाख रुपये पहली किस्त के रूप में देने के लिए तैयार किया गया था। करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने दोपहर 1रू00 बजे जैसे ही रोजगार सहायक ने रुपये लिए, लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। मौके पर ही उसके हाथ धुलवाए गए, जो कैमिकल युक्त नोट लेने के कारण लाल हो गए। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म