जयकुमार झा रन्नौद - माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के बीते दो दिन पहले आये रिजल्ट मै जिले की रन्नौद निवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा अर्पणा मिश्रा पुत्री श्री गोपाल स्वरुप मिश्रा ने परीक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त करके ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे रन्नौद क्षेत्र का नाम रौशन किया है छात्रा अर्पणा मिश्रा ने नगर परिषद रन्नौद में सार्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं छात्रा अर्पणा मिश्रा ने वर्ष 2019 में 10वी की परीक्षा में भी सार्वाधिक अंक प्राप्त किए थे छात्रा ने 10वी की परीक्षा में 96 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने परिवारजनों का नाम रौशन किया था जानकारी के अनुसार रन्नौद टॉपर अर्पणा मिश्रा ने कक्षा 12 में गणित और जीव विज्ञान का विषय लिया था।जिसमे 90 प्रतिशत अंक लाये है छात्रा अर्पणा मिश्रा ने बताया है कि मुझे एमपीएससी या यूपीएससी क्लीयर कर मां पिता और रन्नौद का नाम रोशन करना है।
Tags
रन्नौद