प्रधानमंत्री गृहमंत्री आदि तक प्रस्ताव- पंडित संतोष कुमार गौड़
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने भागीरथी प्रयास पर कर्म योगी संस्था को दी शुभकामनाएं
झांसी - कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने अपनी सच्ची कार्यशैली से यह बयां कर दिखाया की यदि दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा और राष्ट्रभक्ति का जुनून हो तो बिना शोर-शराबा, बिना लाव लश्कर, एवं बिना पद के भी राष्ट्रभक्ति संभव है जैसा कि आपके संज्ञान में है कि प्रशासन के द्वारा 28 दिसंबर 2021 को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर वीरांगना लक्ष्मीबाई रखे जाने की घोषणा हुई, जिसमें झांसी शब्द ना होने से झांसी वासियों की भावनाएं आहत हुई जिस पर कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने 11 जनवरी 2022 को राजपथ नई दिल्ली जाकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्रालय एवं लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आदि कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी वर्गो के समक्ष झांसी जोड़ने हेतु प्रस्ताव रखा एवं वार्ता की जिसमें संबंधित विभागों ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर प्रस्ताव पर मोहर लगाकर निश्चित समय में झांसी जोड़ने का आश्वासन दिया और रेल मंत्रालय ने कर्म योगी संस्था के कार्यालय पर पत्र भी प्रेषित किया।
इस बिना कद बिना पद के भागीरथी प्रयास के क्रियान्वयन पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शिशुपाल सिंह राजावत, पूर्व पुलिस अधीक्षक अरुण हिंगवासिया, डॉक्टर आर० के० चतुर्वेदी, डॉ. कृष्ण पाल सिंह परिहार, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. बृजेश खरे, सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय खुराना , झोकन बाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय किशन प्रेमानी, सूर्य प्रकाश मिश्रा, संजय कनोडिया, वरिष्ठ पत्रकार ए.के. कनौजिया, सुनील हिरवानी, सोनू साहू, भगवानदास बसरानी आदि सहित अनेकों क्षेत्रवासियों ने कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ को शुभकामनाएं दी।
0 comments:
Post a Comment