भाजपा सरकार का लक्ष्य, अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ, गरीब का अनाज गरीब की झोली में - कोलारस विधायक

कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि उचित मूल्य की कंट्रोल दुकानों से गरीबों का खाद्दान्न गरीब तक पहुंचे इस पर लंबे समय से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री चौहान सार्वजनिक सभाओं में निर्देश दे चुके हैं इसी के साथ कोलारस विधायक रघुवंशी भी लगातार कोशिश कर रहे है कि गरीब को उसका अनाज पूरा मिले वह उसका अधिकार है।  

इसी के साथ विधायक रघुवंशी ने कहां कि गरीब का अनाज गरीब की झोली में होना चाहिये न कि अमीर की झोली में और इसके लिये कोलारस विधायक रघुवंशी के प्रयास लगातार जारी है किन्तु गत अप्रैल माह में बदरवास के ग्राम सुमेला में कंट्रोल संचालक द्वारा गरीबों को बंटने आया पूरा अनाज बाजार में बेच दिया गया जिसके चलते एक भी दाना गांव में नही बांटा गया है 20 अप्रैल से आज तक कंट्रोल सेल्समैन, समिति प्रबंधक को समझाया जा रहा है लेकिन वे सामग्री बांटने को तैयार नहीं हुये जिस पर विधायक रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बयान देते हुये कहां कि अब संस्था प्रबंधक, सेल्समैन पर एफ.आई.आर. कराना मजबूरी बन चुकी है क्योंकि बार-बार समझाया गया परन्तु कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई अब तक साथ विधायक ने कहां कि अब जो लोग जाति विशेष पर एफ.आई.आर. कराने का आरोप लगाते हैं वे भी सुमेला के प्रबंधक एवं सेल्समैन को समझाएं कि गरीब की राशन सामग्री उन्हें बांटें नहीं तो एफ.आई.आर. होना तय है फिर आरोपित मत करना कि जाति विशेष पर कार्यवाही की गई भाजपा की सरकार हर गरीब को उसके हक का राशन पहुंचा कर रहूँगा गरीबों का राशन बाजार में ब्लैक करने वाले कंट्रोल माफियों को विधायक रघुवंशी की चेतवनी है कि भाजपा सरकार हर गरीब को उसके हक का राशन पहुंचा कर रहूंगा फिर चाहे मेरा कितना भी विरोध क्यो न करें गरीब का राशन गरीब तक पहुंचाने का कार्य करता रहूंगा भाजपा सरकार का लक्ष्य, अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म