सनातन ब्राह्मण महासभा का परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न
शिवपुरी - हम संकल्प लेते हैं कि न तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे। दहेज प्रथा बहुत बड़ा अभिशाप है। हम सबको इसे समूल नष्ट करने के लिए आगे आना होगा। यह संकल्प सनातन ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवं उपस्थित समाज बंधुओं ने शिवपुरी एवं गुना का संयुक्त रुप से गायत्री मंदिर गुना में गत दिवस आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान लिया।
जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी महावीर मुदगल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर युवक- युवती परिचय सम्मेलन के साथ-साथ परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें कुल दर्ज 629 प्रविष्टियों में से 208 युवतियों ने भी अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं मां गायत्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में सनातन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश व्यास, वृंदावन धाम से पधारे राकेश बाबा, प्रदेश संयोजक राधेश्याम शर्मा, संभागीय अध्यक्ष विवेक शर्मा मंचासीन थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा महावीर मुदगल को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया परिचय सम्मेलन के दौरान अधिकतर युवक-युवतियों ने सुशील, शिक्षित और संस्कारवान वर/ वधु को प्राथमिकता देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन महावीर मुदगल, काव्यांजलि शर्मा एवं मीनू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा, महासचिव राजकुमार सरैया, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, डॉ जीपी बिरथरे, हरगोविंद शर्मा राकेश भार्गव, केशव शर्मा, महेश भार्गव, रामजी लाल शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के कई लोग आयोजन में मौजूद रहे।

