संबल योजनान्तर्गत सोमवार को कोलारस सहित जिले के पात्र हितग्राहियों के खातों में अनुग्रह राशि अंतरित की - विधायक रघुवंशी

कोलारस - कोलारस विधायक रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में संबल योजना 2.0 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रदेशभर के 27018 अनुग्रह सहायता के प्रकरणो में 573.39 करोड़ राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई जिसमे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों को लगभग 1 करोड़ 25 लाख की राशि का भुगतान किया गया।

इसी के साथ कहां कि कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2018 में सत्ता में आने के बाद से संबल योजना को बंद कर दिया था जिसे मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सोमवार को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है कांग्रेस सरकार में योजना से बाहर हुए हितग्राही पात्र होने पर पुनः सम्बल योजना में अपना पंजीयन पोर्टल पर करा सकते हैं यह योजना निश्चित रूप से संबल योजना गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना साबित होगी।

संबल योजनान्तर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों के खातों में अनुग्रह राशि अंतरित की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश स्तर पर संबल योजना में 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की साथ ही योजना के हितग्राहियों से संवाद भी किया। 

मुख्यमंत्री चौहान ने योजना को और अधिक हितग्राही मूलक बनाने के लिये संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ भी किया एनआईसी शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में जिले के लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। एनआईसी कक्ष के माध्यम से संबल योजना के लाभांवित हितग्राहियों अधिकारियों ने प्रदेश स्तरीय सीधा प्रसारण देखा बात सुना।

इस दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य हितग्राहीगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म