कोलारस - सेवा निवृत अधिकारी कर्मचारी पैंशनर महासंघ कोलारस के पैंशनरों का जो 75 वर्ष से अधिक उम्र के एवं अन्य समग्र का भारतीय स्टेट बैंक ए.वी.रोड़ कोलारस द्वारा सम्मान किया गया शिवपुरी से पधारे देवेश गोयल क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित हुये उनके द्वारा उपस्थित पैंशनर्स को उनके खाते के संचालन एवं आज कल डीजिटल कार्य प्रणाली से होने वाली असान धानियों से हो रहे नुक्सान से साबधान रहने हेतु आग्रह किया शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा द्वारा सभी पैंशनर्स को शाखा से लोन आदि देने एवं अन्य सुविधाओं जो बैंक से उपलब्ध हो आसानी से प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में पैंशनर्स संघ के संभागीय सचिव वीके गोयल द्वारा बैंक शाखा के बाहर खाता धारकों के लिये एक वाटर कूलर की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया साथ तहसील अध्यक्ष भगवान स्वरूप ने शाखा प्रबंधक की प्रशांसा करते हुये उनके अच्छे कार्य व्यवाहर की सराहना की।
संघ के सचिव राजकुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी पैंशनर्स का सम्मान उपरांत स्वल्फहार भी कराया गया कार्यक्रम में सेवा संघ से डॉ. लखनलाल, वीके गोयल, भगवान स्वरूप चतुर्वेदी राजकुमार श्रीवास्तव, राना, प्रकाश चंद, कैलाश नारायण, कैलाश नारायण भार्गव, प्रधान संपादक हरीश भार्गव सहित पैंशनर्स उपस्थित रहे।
Tags
कोलारस
