थाना मायापुर पुलिस की शराब माफियाओं पर सक्रिय कार्यवाही

मायापुर - पुलिस अधीक्षक व्दारा अबैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मायापुर व्दारा आज दिनांक 3.5.22  को मुखविर सूचना पर से ग्राम तैरही में  करन वंशकार  घर के पास से आरोपी करन पुत्र देवसिहं परिहार उम्र 40 साल निवासी बघारी थाना  मायापुर के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनो में एक में  35 लीटर व दूसरी में 30 लीटर कुल 65 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब अबैध रूप से आरोपीगण अपने पास रखे  मिलने से आरोपी से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई है एवं आरोपी का एक साथी राहुल पुत्र रघुराज सिंह यादव निवासी ग्राम तैरही का मौके पर से भागने में सफल रहा  आरोपी को गिरफ्तार किया  जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर  हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम सउनि डीडी शर्मा,  अजय पटेल, आर.सुरेन्द्र सिह ,सर्वेश शर्मा,गणेश मांझा ,बृजेश  माहौर,विक्रात शर्मा  की सराहनीय भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म