कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ी में आदिवासी वस्ती में आदिवासी जूझ रहे थे बिजली और पानी के लिए।
कोलारस विधायक एवं रांछी सरपंच गोलू यादव के प्रयासों ने मिली आदिवासी वस्ती को बिजली और पानी से राहत बता दे कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी के आदिवासी वस्ती में बिजली गुल, पानी के लिये हा हा कार मचा हुआ था क्योंकि गरीब मजदूर आदिवासियों द्वारा विजली का विल समय पर नहीं भरा गया और इस कारण विजली विल में वृद्धि होती गई इस लिये बिगत कुछ माह पूर्व विजली विभाग द्वारा अपनी डीपी बंद कर दी गई थी इस भीसड़ गर्मी में आदिवासी वस्ती में आदिवासियों के छोटे-छोटे बच्चे विलख रहे साथ पानी से भी परेशान आदिवासियों ने विधायक रघुवंशी से लगई गुहार जिसके बाद विधायक सहित रांछी सरपंच गोलू यादव के प्रयासों से मिला ग्रामीणों को समाधान विजली विभाग का बकाया विल के एवज में कोलारस विधायक रघुवंश एवं रांछी सरपंच गोलू यादव ने बकाया विल 800000रू. का 10 प्रतिशत से जमा किया गया और आदिवासी वस्ती में फिर से रोशनी जगमग होने लगी और आदिवासियों के चहरों में फिर से मुस्कान एवं विधायक रघुवंशी सहित सरपंच गोलू यादव के लिये ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद दिया और पुनः डीपी चालू होते ही पानी की समस्या से भी निजाद मिला।