मनोज शिवहरे ने अपनी पुत्री का जन्मदिन खिलौना दान कर मनाया

कोलारस - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर महिला एवं बाल विकास द्वारा शुरू किए गए खिलौना बैंक संग्रहण अभियान के अंतर्गत नगर में शुक्रवार की दोपहर अग्रवाल धर्मशाला से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा खिलौना बैंक संग्रहण रैली का शुभारंभ किया गया जोकि नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई रैली में बीजेपी कार्यकर्ता एवं नगर वासियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खिलौने कपड़े जैसी सामग्री आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को खेलने के लिए दी गई इन खिलौनों से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे ना केवल खेल सकेंगे बल्कि उनका बौद्धिक और मानसिक विकास भी होगा उसी दौरान बस स्टैंड पर निवासरत तासू शिवहरे पुत्री मनोज शिवहरे पत्रकार द्वारा इस अभियान में हिस्सा लेते हुए अपने 18वें जन्मदिन पर खिलौने एवं कपड़े देकर अपना जन्मदिन मनाया इस खिलौना बैंक अभियान में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमति विभा रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, अरूण भार्गव, कल्लू खैमरिया, पदम जैन, मनोज शिवहरे एवं महिला बाल विकास अधिकारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर के समाजसेवियों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

विधायक रघुवंशी ने कोलारस में शुक्रवार को खिलौना बैंक अभियान का किया शुभाम्भ  

कोलारस में शुक्रवार को कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा खिलौना बैंक अभियान का किया शुभाम्भ।

कोलारस में खिलौना बैंक अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु जन सहभागिता से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं सहित नगर के गणमान्य लोगो द्वारा तथा व्यापारी भाईयों द्वारा बढ़-चढ़कर खिलौने, कपड़े एवं अन्य खाद्य सामग्री आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म