बारदात करने के उद्देश्य से घूम रहे आरोपी को हतियार सहित बदरवास पुलिस ने दवोचा

बदरवास - बदरवास बाईपास के सड़ रास्ता पर पुलिस को हतियार लेकर एक व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति किसी बारदात को अंजाम देने के उददेश्य से उक्त इलाके में घूम रहा है एक व्यक्ति के पास 315 बोर का एक कट्टा लेकर धूम रहा है।


जानकारी के अनुसार बदरवास पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपराध करने की नियत से एक कट्टा कमर में खुर्से हुये सड़ रोड़ बायपास के पास बदरवास पर घूम रहा है सूचना मिलते ही उसकी तस्दीक करने के लिये बदवास थाना प्रभारी द्वारा एक टीम सड़ रोड़ बदरवास पर भेजी गई उक्त व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगा पुसिल ने शंखा हुई और उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया और उसकी तलासी ली गई तो उसके पास 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस मिला उक्त आरोपी मनीष उर्फ आनंद पुत्र पूनम चंद विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी गली नं. 03 सरबटे बस स्टैण्ड के पीछे इन्दौर का होना बताया गया जोकि बिना लायसेंस के 315 बोर का एक कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया उक्त आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर विवेचना में ले किया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म