नई दिल्ली की झांकियों में समायोजित हो झांसी रानी की झांकी

कर्मयोगी संस्था ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन 

झांसी - अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल एवं कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एडीएम एवं सिटी मजिस्ट्रेट आदि प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के झांसी आगमन पर  ज्ञापन के माध्यम से प्रस्ताव रखा जिसमें कहा गया कि गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकियों में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की झांकी भी समायोजित हो पत्र में यह भी कहा गया की रानी लक्ष्मीबाई त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति रही। उन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए वीर गति  प्राप्त की।  उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।  गणतंत्र दिवस की झांकियों के माध्यम से उनका शौर्य और पराक्रम पुनः भारत के जन जन तक पहुंचेगा

     उक्त प्रस्ताव में मुख्य रूप से सुनील हिरवानी, डॉक्टर आर० के० चतुर्वेदी, डॉ. कृष्ण पाल सिंह परिहार, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. बृजेश खरे, अजय खुराना ,  जय किशन प्रेमानी, सूर्य प्रकाश मिश्रा,  संजय कनोडिया, वरिष्ठ पत्रकार ए.के. कनौजिया, सोनू साहू, कयूम खान, भगवानदास बसरानी आदि उपस्थित रहे, उपस्थित सभी ने सराहनीय सहयोग के लिए प्रशासन की प्रसंता व्यक्त कर इधर से आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म