शिवपुरी पुलिस ने डकैती के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है इन पर शहर की गणेश कॉलोनी में एक आरएमपी डॉक्टर के घर पर डकैती करने का आरोप है पुलिस के अनुसार इस वारदात में पारदी-मोगिया जाति के गिरोह का हाथ था 10 लोगों ने मिलकर वारदात की थी आठ की और तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया है चंदेल ने बताया कि इस डकैती की वारदात को 10 लोगों ने अंजाम दिया था पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए कई टीमें बनाई मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपी पकड़े हैं, शेष की तलाश की जा रही है पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया चांदी का मुकुट, एक गैस सिलेंडर, नकदी 7000 रूपए बरामद किए हैं, जबकि उक्त डॉक्टर के घर से लगभग दस लाख रुपये का सोने-चांदी का सामान सहित नगदी बदमाश समेट ले गए थे।
चंदेल ने बताया कि शहर में बीती 24-25 अप्रैल की रात गणेश कॉलोनी में पार्क के सामने रहने वाले डॉ. संजय शर्मा के घर में 10 बदमाशों ने डकैती घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था पुलिस ने अपनी जांच के दौरान शहर में कई इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले इस जांच के दौरान सूचना मिली कि इस घाटना में पारदी-मोगिया जाति के गिरोह का हाथ है मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपित बाबू उर्फ राम नारायण मोगिया, विश्वनाथ उर्फविष्णु नाथ निवास सेवड़ा थाना सुभाषपुरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने 8 अन्य साथियों के साथ डकैती की वारदात को करना स्वीकार किया है इनकी निशानदेही पर बाकी फरार 8 आरोपियों की तलाश की जा रही है अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
Tags
शिवपुरी
