सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक व एसआरजी मुन्ना लाल शर्मा का विदाई समारोह संपन्न


अभिनंदन पत्र भेंट कर की उज्जवल भविष्य की कामना

शिवपुरी - शासकीय मॉडल स्कूल कोलारस में वरिष्ठ शिक्षक व राज्य शिक्षा केंद्र के एसआरजी मुन्ना लाल शर्मा के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन गत दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शिवपुरी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा व वंदना से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व बीआरसीसी एवं एसआरजी मुन्ना लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य संघप्रिय सुमन एवं अध्यक्षता डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता राजेश सिंह चौहान ने की।

सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्ना लाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए सदैव छात्रों का हित सर्वोपरि रहा। एक शिक्षक के जीवन में छात्र-छात्राओं की सफलता से बड़ा सम्मान कुछ और नहीं हो सकता। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता राजेश सिंह चौहान ने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवा का एक अहम हिस्सा होती है। क्योंकि जिस दिन जोइनिंग होती है उसी दिन सेवानिवृत्ति की तारीख लिख दी जाती है।

डीआरजी महावीर मुदगल ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं बल्कि अपने अनुभव व ज्ञान से हमेशा समाज को नई दिशा प्रदान करते रहते हैं।

इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को शॉल श्रीफल भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर मुदगल ने एवं अंत में आभार मनीष जैन ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आसिफ अफगानी, दिनेश गुप्ता, राजेश खत्री, गोपाल जैमिनी, नीरज मिश्रा, नरेश भार्गव, दिलीप त्रिवेदी, बंदना शिवहरे,चंद्रकांता गोयल, डॉक्टर अल्पना गौर, राजेंद्र धाकड़, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षक, डीआर जी एवं एसआरजी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म