फोर लाईन पर प्रभारी मंत्री सिसौदिया का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत

भार्गव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिजीटल एक्सरा मशीन आई.सी.यू. कक्ष बनवाने की मॉग की 

कोलारस - मध्य प्रदेश शासन के पंचायत मंत्री एवं शिवपुरी प्रभारी महेन्द्र सिह सिसौदिया के कोलारस प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकत्ताओ द्वारा भब्य स्वागत किया पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव ने सामुदायिक स्वा० केद्र मे डीजीटल एक्सरा मशीन ,एवं आईसीयू कक्ष स्वीकृत किऐ जाने की मॉग की जिस पर मंत्री ने तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिऐ है । भार्गव ने पत्र मे अवगत कराया वर्ष भर में स्वास्थ्य सेवाओ के अभाव में जनपद पंचायत एव नगर पंचायत क्षेत्र मे 50मौते हार्ड अटैक से हो चुकी है जिसमे वीस वर्ष से तीस वर्ष के युवाओ की मौत हुई है । 

      स्वागत करने वालों में वारिष्ठ नेता भरत सिह चौहान सौहन गौड, ओ०पी० भार्गव, बलवीर निबोरिया, जसमन्तपाल, महेश गुप्ता, आकाश चौहान, नवल सौलंकी प्रशान्त चौहान, मोहित भार्गव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म