खतौरा में भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा शुक्रवार को निकली, हजारों ब्राह्राण बंधु हुये शामिल

कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में शुक्रवार की सुबह करीब 09 बजे से भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव के क्रम में सर्व ब्राह्राण समाज खतौरा द्वारा चल समारोह एवं स्नेह भोज आ आयोजन रखा चल समारोह करीब 09 बजे से प्रारम्भ होकर खतौरा के प्रमुख मार्गो से होते हुये पुनः स्कूल पर पहुंचा जहां समाज के लोगो द्वारा समाज हित में सुझाव दिये आशीष वचन के रूप में श्री महामंडलेश्वर द्वारा समाज के लोगो को भाई चारे का संदेश देते हुये रविवार को शिवपुरी में भगवान परशुराम जी के मंदिर निर्माण के लिये समाज के सभी लोगो को आमंत्रित किया उसके उपरांत आयोजक मंडल खतौरा द्वारा मंचासीन श्री महामंडलेश्वर जी के साथ - साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष रन्नौद अवध बोहरे, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, वरिष्ठ शिक्षक गोविंद अवस्थी सहित मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा मुख्य अतिथि श्री महामंडलेश्वर जी का आयोजक मंडल खतौरा द्वारा प्रतीक स्वरूप स्टील का फर्सा भेंट किया।

बदरवास के खतौरा में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा -  बदरवास भगवान विष्णु के छठवे अवतार भगवान परशुराम की भव्य और विशाल शोभायात्रा बदरवास तहसील के खतौरा में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा हर्षाेल्लास से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में विप्र बंधु शामिल हुए।

समाज में व्याप्त कुरीतियों को करें दूर महामंडलेश्वर - बदरवास तहसील के खतौरा में भगवान परशुराम की निकाली गई भव्य शोभायात्रा में आगे आगे भगवान परशुराम का रथ चल रहा था साथ ही महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमदास महाराज भी एक रथ में चल रहे थे।बैंड,डीजे पर बज रहे गीतों पर थिरकते हुए युवाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में विप्रों का हुजूम हाथों में केशरिया पताकाएं लिए चल रहे थे शोभायात्रा कृष्णा स्कूल से प्रारम्भ होकर मैन रोड, बिजरोनी रोड, स्टेडियम,कुशवाह मोहल्ला होते हुए सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण करती हुई वापिस पुलिस चौकी के पास समापन स्थल पर पहुंची जहां मंचीय कार्यक्रम रखा गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमदासजी महाराज रहे जिन्होंने समाज सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज के साथ साथ देश सेवा का संकल्प लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में सभी को मदद करनी चाहिए विप्र सभा को मंचासीन अतिथियों भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नारायणप्रसाद शर्मा अशोकनगर, अभा ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तमकांत शर्मा, शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, मनोज शर्मा,विवेक द्विवेदी ने भी संवोधित किया।मंच पर हरीश भार्गव वरिष्ठ पत्रकार,विपिन खेमरिया,अबध बोहरे,राजकुमार सरैया,अजय शर्मा, कल्लू खैमरिया कोलारस, अतुल शर्मा,मनोज शर्मा,राममोहन शर्मा,रामकुमार चतुर्वेदी,नरेंद्र शर्मा डुंगासरा, धर्मेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य अतिथि मंचासीन रहे।इस अवसर पर अशोकनगर,गुना जिले सहित बदरवास,खतौरा,रन्नौद क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में स्नेहभोज का आयोजन रखा गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म