कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कडेसरा में शराब पार्टी कर रहे दोस्तों में आपस में किसी बात पर झगड़ा हो गया झगडा होने पर एक दोस्त ने अपने भाई को बुला लिया और अपने साथी को पेड़ से बांधकर उसकी मारपीट कर दी इस घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खरई युवक को पेड़ से मुक्त कर इलाज के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार गुड्डा यादव निवासी ग्राम कुदौनिया और फुल्ला यादव निवासी ग्राम कडेसरा दोनों सोमवार की शाम करीब 4 बजे शराब पी रहे थे नशे की हालत में दोनों में मुंहवाद होने लगा फुल्ला यादव ने अपने भाई कल्याण उर्फ कल्ला यादव को बुला लिया फुल्ला और कल्ला ने मिलकर गुड्डा यादव को नीम के पेड़ से बांधकर बेरहमी से मारपीट कर दी मामले की सूचना किसी ने तेंदुआ थाने दे दी उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया स्टाफ के संग मौके पर पहुंचे जहां पेड़ से बंधे गुड्डा यादव को रस्सी खोलकर मुक्त कराया हालत खराब होने पर पहले खरई अस्पताल लाए, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया।
फुल्ला के पिता की मौत को लेकर विवाद हुआ बताया जा रहा है कि फुल्ला यादव के पिता की सात-आठ साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी छह-सात दिन बाद शव मिला था शक के चलते गुड्डा सफाई देने लगा और यहीं से विवाद शुरू हो गया फिर फुल्ला ने अपने भाई कल्ला के संग मिलकर गुड्डा की ना सिर्फ मारपीट की बल्कि पेड़ से बांधकर डाल दिया तेंदुआ थाना पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।