कोलारस - कोलारस में पूर्णिमा के पावन पर्व के दिन त्यागी परिवार द्वारा अपने परिजनों के साथ दीप यज्ञ कराया सम्पन्न 16 मई सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ कोलारस तहसील में 270 घरों में हुआ गायत्री परिवार कोलारस के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में भारत के 25 लाख से अधिक घरों में और 120 देशो में यज्ञ सम्पन हुआ ।
कोलारस में 270 घरों में हुआ गायत्री यज्ञ, परिजनों ने दी आहुतिया
इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य परिवार में देवत्व के गुण जागे, सुख, शान्ति, सम्रद्धि हो एवं मुख्य रूप से पर्यावरण का शोदन हो। जिससे यज्ञ से उड़ने वाली ऊर्जा से हानिकारक कीटाणु, जीवाणु का नाश हो सके और अनेक प्रकार की विमारिओ से रक्षा हो सके इस लिए गायत्री परिवार ने घर-घर जाकर सम्पर्क किया इस बार कई नए परिवारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार कोलारस के जे.पी. शर्मा, वीरेंद्र सिंह , श्रीमती हेमलता, राजेश त्यागी, दीपक, जितेंद्र, सुरेंद्र, अभिषेक, अमित आदि कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ।
Tags
कोलारस
