खनियाधाना-खनियाधाना गुडर रोड पर हरे-भरे पेड़ों को काट जमीन का जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है अतिक्रमित जमीन पर मकान बनाने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है जिससे अतिक्रमणकारी पर्यावरण के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं ताजा मामला बीते दिनों का है मनोहरलाल चौवे पुत्र स्व. श्री हरीशंकर चौवे निवासी वार्ड नं 3 जनपद रोड खनियाँधाना ने खनियाधाना थाने में शिकायत दर्ज की मेरी कृषि भुमि पर मेढ़ पर खड़े पेड़ उखाड़ने एवं जबरन कब्जा करने कुछ दबंगो द्वारा किया जा रहा है जानकारी के अनुसार हरीशंकर चौवे भूमि स्वामी ने बताया कि सर्वे नंबर 1670/1 की मैढ़ पर 25-26 हरे पेड़ खड़े हुये थे जिनको इन्द्रपालसिंह सिकरवार निवासी ग्राम मौडन ,राजू कोली एवं आशीष कोली जगदीश अहिरवार की जे ० सी ० बी ० मशीन के द्वारा प्रार्थी के हरे पेड़ उखाड़े गये एवं प्रार्थी की निजी भूमि में नीव के गढढे खुदवाये गये मौके पर पहुंची प्रार्थी ने इसकी शिकायत प्रशासन से की लेकिन प्रशासन द्वारा ना तो अब तक आवेदन लिया न ना हरे भरे वृक्ष काटने वालों पर भी कार्रवाई की है प्रशासन की मिलीभगत से वृक्ष काटने, भूमि अतिक्रमण कर मकान बनाने का खेल वर्षो से चल रहा है।
आरोप है कि नगर के ही दो लोग जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं, जिसे रोका जाना चाहिए ने बताया कि उसके नाम की जमीन है इसके बावजूद जबरन कब्जा किया जा रहा है।पेड़ काट भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो लाखों रुपये मूल्य के लगे पेड़ बर्बाद हो जाएंगे। और माफियाओं के हौसले बुलंद है भूमि स्वामी की जमीन पर जबरन कब्जा बिना अनुमति की दिन दहाड़े कांटे हरेभरे वृक्ष लगातार काटे जा रहे हैं प्रशासन से कार्रवाई नहीं कर रहा है
Tags
खनियाधाना