कोलारस, बदरवास, रन्नौद में किस वर्ग का बनेगा अध्यक्ष किसका होगा मंगल-किसका अमंगल निर्णय मंगलवार को

हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव,               जयकुमार झा कोलारस - पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बीच मंगलवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषद सहित जिले एवं प्रदेश में किस वर्ग का अध्यक्ष चुना जायेगा इसके लिये मंगलवार को दोपहर 03 बजे से अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण की प्रक्रिया भोपाल में सम्पन्न होगी कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार के दिन एक साथ तीन कार्यो का लोग काफी लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे इन तीनों कार्यो में एक तरफ पंचायत चुनावों के लिये नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी दूसरी तरफ नगर परिषद रन्नौद के लिये वार्डो का आरक्षण भी मंगलवार की दोपहर शिवपुरी आयोजित किया जायेगा साथ ही मंगलवार की दोपहर 03 बजे से भोपाल में कोलारस, बदरवास, रन्नौद सहित जिले एवं प्रदेश भर के लोग बीते ढाई वर्ष से अध्यक्ष का ख्याव पाले हुये थे उनका ख्याव मंगलवार को आरक्षण प्रक्रिया के साथ ही किसी का ख्याव सच होगा तो किसी का ख्याव नीद खुलने की तरह ख्याव ही बनकर रह जायेगा।  

नगरीय निकाय रन्नौद, मगरौनी एवं पोहरी के वार्डो के आरक्षण संबंधी कार्यवाही 01 जून को

शिवपुरी - जिले की नगरीय निकाय रन्नौद, मगरौनी एवं पोहरी के वार्डों में आरक्षण की कार्यवाही 01 जून को प्रातः 11 बजे से शासकीय पी.जी.कॉलेज प्रांगण शिवपुरी में की जाएगी इस कार्यवाही में जो भी नागरिक उपस्थित रहना चाहे वह उपस्थित रह सकते है।

नगर पालिका अध्यक्ष का आरक्षण एवं चुनाव की तारीक की घोषणा 31 को 

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है पंचायत चुनाव की तारीकों की घोषणा हो चुकी है जुलाई के मध्य तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी करा ली जायेगी इसी बीच नगर निकाय विभाग के मंत्री द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में मंगलवार 31 मई को नगर निकाय यानि की नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्षों के पद हेतु आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार के दोपहर 3 बजे से देर शाम तक सम्पन्न करा ली जायेगी न्यायालय के आदेश के पालन में मंगलवार को ही नगर निकाय चुनाव की तारीकों की घोषणा हो जायेगी 15 जुलाई तक पंचायत चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण होते ही 16 जुलाई से नगर निकाय के चुनावों की तैयारी प्रारम्भ हो जायेगी और 7 अगस्त तक नगर निकाय चुनाव के लिये मतदान करा लिया जायेगा 

नगरीय निकायों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए अध्यक्ष के पदों के लिए संशोधित आरक्षण की कार्यवाही रवींद्र भवन भोपाल में 31 मई 2022 को की जाएगी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के 10 तथा 18 मई 2022 को दिए गए आदेश के पालन में प्रदेश की नगरपालिका परिषद और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम, 1999 के अंतर्गत अध्यक्ष के पदों के संशोधित आरक्षण की कार्यवाही 31 मई 2022 को दोपहर 3 बजे से रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में की जायेगी बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है अब 1 जून से पहले आयोग को नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भी करना है वहीं, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री ने संकेत दिए है कि नगरीय निकाय चुनाव अगस्त में हो सकते है पंचायत चुनाव जुलाई में खत्म हो जाएंगे ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह में निकाय चुनाव होने की संभावना है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म