बरात वापिस लेकर लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, दूल्हे का भाई सहित साली की मौके पर मौत
करैरा - करैरा अनुभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिहायला से बरात पिछोर तहसील क्षेत्र के खुरई गांव गई थी जोकि ग्राम खुरई से बरात लौटते समय फतेहपुर मोड़ पर गाड़ी पलटने से दूल्हे के चचेरे भाई सहित दुल्हन की छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दिहायला से बरात पिछोर के ग्राम खुरई गई थी जोकि बरात वापस आज मंगलवार की दोपहर लोट रही थी कि फतेहपुर गांव के मोड़ पर स्कॉर्पियो के अचानक पलट जाने के चलते कार में सवार लोगों में दिनेश जाटव निवासी दिहायला जोकि दूल्हा का भाई था और जूली उम्र 12 वर्ष निवासी खुरई जोकि दुल्हन की बहन थी कि सिर में चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा गाड़ी में सवार अन्य लोगों की हालत गम्भीर होने के चलते मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी भेज दिया जहां उनका उपचार जारी है वहीं मृतकों के पीएम के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
0 comments:
Post a Comment