सांसद डॉ.के.पी.यादव एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को बदरवास में कोलारस - बुधवार 18 मई को भूमि पूजन कार्यक्रमों गुना सांसद एवं कोलारस विधायक रहेंगंे उपस्थित 4ः30 बजे- बदरवास नगर मे बारई रोड पर पार्क का भूमिपूजन, 5 बजे- बदरवास वार्ड क्रमाँक 2 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 5 बजे- बदरवास वार्ड क्रमाँक 7 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 6 बजे- ग्राम रिजौदी में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन उक्त सभी कार्यक्रमों में गुना-शिवपुरी लोकसभा सांसद के.पी. यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव एक दिवसीय प्रवास पर 18 मई को शिवपुरी जिले के बदरवास में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.के.पी.यादव दोपहर 01 बजे बदरवास में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। दोपहर 03.30 बजे ग्राम दींगौद में राजकुमार सिंह यादव की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजली आर्पित करेंगे। अपराह्न 4.30 बजे बदरवास नगर में बारई रोड़ पर पार्क का भूमिपूजन, शाम 5 बजे बदरवास वार्ड क्रमांक 2 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं शाम 05.30 बजे बदरवास वार्ड क्रमांक 7 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे इसके उपरांत अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मिशन नगरोदय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न - मिशन नगरोदय के अंतर्गत आज प्रदेश मे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 80 हजार से अधिक हितग्राहियों को राशि रु750 करोड़ के बितरण, 30 हजार आवासों के भूमी पूजन व 25 हजार आवासों के ग्रह प्रवेश के कोलारस नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, विपिन खैमरिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष, पू.पं. अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, भानू जाट, राम सडैया, महेश चंद जाटव सीएमओ नगर परिषद कोलारस सहित अनेक लाभार्थी उपस्थित रहे जिसमें वृद्धावस्था पेंशन आदेश पत्र एवं छात्रों को मूंग दाल वितरित की गई पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया गया।
Tags
कोलारस

