कोलारस - कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के सेवानिवृत हो जाने के बाद से कोलारस एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार पोहरी एवं शिवपुरी के एसडीओपी कई माह से संभाले हुये थे जहां ग्रह विभाग के आदेश अनुसार बालाघाट नक्शल प्रभावित क्षेत्र पर अंकुश लगाने वाले विजय यादव ने सोमवार की देर शाम कोलारस एसडीओपी के रूप में पद भार संभाला नक्शल प्रभावित क्षेत्र से कोलारस जैसे क्षेत्र में एसडीओपी के रूप में कार्य करने में एसडीओपी यादव को एक नई चुनौती का सामना करना पडेगा क्योंकि बालाघाट क्षेत्र में नक्शल का आतंक था तो कोलारस में जैसे क्षेत्र में माफियाओं पर अंकुश लगाना एसडीओपी विजय यादव के लिये बड़ी चुनौती होगा कोलारस एसडीओपी के रूप में विजय यादव के पद भार संभालने पर पत्रकार जगत के लोगो ने बधाई दी है बधाई देने वालों में हरीश भार्गव, लालू शर्मा, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, राजेन्द्र धाकड़, रोहित वैष्णव, धु्रव यादव, विवेक भार्गव सहित पत्रकार जगत के लोगो ने एसडीओपी विजय यादव को बधाईयां दी है।
Tags
कोलारस
