जिस पर से थाना कोलारस के भडोता चक रोड पर हुए अंधे कत्ल के शीध्र निकाल एवं आरोपीगणों कि गिरफ्तारी हेतु शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं चन्देल के द्वारा आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस दीपक सिंह तौमर के मार्गदर्शन में मुखविर तन्त्र को मजबूत किया गया जिसके बाद विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर खरई वाले के यहां किराने की दुकान पर पूर्व में मृतक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उनमें से पूर्व के दो कर्मचारियो ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम दोनों खरई वाले के यहां किराने की दुकान पर कोलारस में काम करते थे हम दोनों के साथ में ग्राम भडौता का हरभजन पाल भी काम करता था जिसने हम दोनों की दुकान में चोरी करने की शिकायत दुकान मालिक से कर दी थी जिससे दुकान मालिक ने हम दोनों को काम से हटा दिया था जिससे हमें कहीं काम नहीं मिल रहा था इसलिए हम दोनों ने हरभजन पाल से बदला लेने के इरादे से उसे मारने की योजना बनाई थी 25 अप्रैल को हम दोनो भडौता रास्ते पर मस्जिद के पास पुलिया पर पहुंचे वहीं रास्ते में हरभजन पाल अपनी सायकिल से घर जाते मिला जिसे हम लोगों ने रोककर कुछ देर शराब पीलाई इसके बाद दोनों ने हरभजन की साईकिल मस्जिद के पास खेत में ताला लगवाकर रखवा दी थी फिर दोनों ने हरभजन को लडकी से मिलवाने का लालच देकर अपनी मो0सा0 पर बिठाकर भडौता चक रोड पर ले गये थे वहां एक जगह मोटर साईकल रोककर हरभजन को उतारा और उसके साथ झूमा झटकी करने लगे किन्तु हरभजन पाल काबू में नहीं आया उसके बाद मोटर साईकिल में पहले से लाई हुई रस्सी निकाल कर उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर हरभजन को खन्ती में कटे पेड की डाल पर लटका दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई और हम दोनों हरभजन पाल का मोबाईल निकाल कर वहां से भाग आये और जगतपुर के पास एक कुआ में हरभजन का मोबाईल फैंक दिया था जिसे उक्त दोनों की निशादेही पर कुएं में से बरामद किया गया तथा मृतक की सायकिल भी भडोता रोड मस्जिद के पीछे से जप्त की गई और उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने एवं आरोपियो की गिरफ्तारी करने मे निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया ,उनि. श्याम सिंह जादौन, उनि. रूपेश शर्मा, सउनि. रामसिंह भिलाला, सउनि. शत्रुघ्न सिंह भदौरिया , प्र.आर. 43 दिलीप सिंह , आर. 874 प्रभजोत सिंह, आर0 237 नाहर सिंह, आर. चालक 926 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही।
दो दोस्तों ने मिलकर ली तीसरे की जान, कोलारस के अंधे कत्ल का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
कोलारस - कोलारस पुलिस थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि कोलारस थाना मे बिगत 26 अप्रैल को रामप्रसाद पाल नि0 भडौता चक ने बताया कि मेरा लडका हरभजन पाल खरई वाले के यहां किराने की दुकान पर कोलारस में काम करता था जो लौटकर नहीं आया सुबह पता चला कि मेरे लडके हरभजन पाल की लाश भडौता चक रोड पर खन्ती में लटके पडे पेड़ की डाल से रस्सी से फांसी लगी लटकी हुई है उक्त रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच के दौरान आये साक्ष्य के आधार पर धारा 302 ताहि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
0 comments:
Post a Comment