शिवपुरी - जिले की नगरीय निकाय करैरा, पिछोर, खनियांधाना, कोलारस, शिवपुरी, बदरवास एवं बैराड़ के वार्डों में आरक्षण की कार्यवाही 24 मई को प्रातः 11 बजे से शासकीय पी.जी.कॉलेज प्रांगण शिवपुरी में की जाएगी इस कार्यवाही में जो भी नागरिक उपस्थित रहना चाहे वह उपस्थित रह सकते है।
Tags
शिवपुरी