शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा के लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज सोमवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला सहित डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो अपने कार्य में सुधार नहीं कर रहे है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता से दूरभाष पर चर्चा करें। उसकी शिकायत को सुनें और शिकायत के निराकरण के संबंध में आवश्यक समझाईस दें। निराकरण योग्य न होने पर भी शिकायतकर्ता को उसका कारण बताया जाए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने हेल्थ कार्ड बनवाए उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित शिकायतों तथा शासकीय भूमि पर कब्जा संबंधित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय रहते करें कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्होंने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में आयुष्मान कार्ड, अंकुर अभियान, ममता अभियान, मातृ एवं बाल मृत्यु की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास कुटीर स्वीकृति, पी.एम.स्वनिधि, लोक सेवा प्रबंधन, सोलर एनर्जी, सी.एम.कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना, सूचना का अधिकार, आपदा प्रबंधन की तैयारियों, हाई कोर्ट अवमानना प्रकरण, पेंशन, नवाचार, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की भी समीक्षा की।
जनसुनवाई में आने वाले हितग्राहियों के लिए लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि 24 मई मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। आयोजित जनसुनवाई में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाए जिससे शिकायत लेकर आने वाले हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके इस संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।