करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम धवारा में मंदिर के बाहर परिसर में सो रहे पुजारी पर किया जानलेवा हमला, नगदी सहित बैग चोरी - Karera

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले अमोला थाना के क्षेत्र ग्राम धवारा में बिगत रात्रि में मंदिर के बाहर यानि प्रांगण में सो रहे पुजारी के मुंह पर पत्थर पटक कर किया जान से मारने की कोशिश साथ ही जबरन पुजारी महाराज के आवश्यक डोकोमन्ट सहित नगदी तथा एक बैंग लेकर हुये फरार। 

जानकारी के अनुसार - ग्राम धवारा मंदिर के पुजारी हैं अशोक महाराज लगभग 8 साल से मंदिर की मंदिर में रहकर कर रहे थे पूजा और मंदिर की देखरेख. करीबन रात 11 बजे मंदिर परिसर में सोते हुए पुजारी के  मुंह पर पत्थर पटक कर किया हमला. पुजारी अशोक महाराज ने बताया मेरा आधार कार्ड पैन कार्ड और 45000 नगदी एक बैग भी ले गया. मंदिर के पुजारी अशोक महाराज द्वारा आरोपी का नाम महेंद्र गुर्जर निवासी ग्राम राम गड़ा थाना क्षेत्र करैरा बताया गया है जोकि आदतन अपराधी है उक्त घटना को गुर्जर द्वारा पैसों के चक्कर में पुजारी के साथ जानलेवा हमला किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म